ग्रामीणों सक्रियता के चलते टली चोरी की घटना

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीती रात किसान के खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए,इंजन खोलकर चोरी करते समय ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया वही दो लोग मौके से फरार हो गए।

कोठी थाना क्षेत्र के सराय नजर गांव निवासी विक्रम यादव के खेत में सिंचाई के लिए इंजन लगाया था।

जिसे बीती रात  लगभग 12 बजे चोरी करने के लिए इंजन के पुर्जे को खोल रहे थे।तभी उसी रास्ते से गांव के ही रहने वाले मंसाराम ने देखा विक्रम के खेत पर लगे इंजन के पास टॉर्च जल रही है।

उसने विक्रम को इसकी सूचना दी विक्रम के साथ लोग मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों को आता देख लोग मौके से फरार हो गए। एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने दबोच लिया और इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर को अपने साथ ले आई।

पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम बलदेव पुत्र रामनिवास निवासी बक्सावां बताया। इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार का कहना है ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति को चोरी कर इंजन चोरी करते समय पकड़ने के आरोप में थाने लाया गया है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।