संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बालिका का शव क्षेत्र में हड़कंप

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
घर से खेत की रखवाली करने गई एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पडोस के खेत में पड़ी मिली।

परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई और इसकी सूचना पुलिस को दी।

जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के गोडियन पुरवा मजरे सूरजपुर  गांव निवासी 17 वर्षीय बालिका अपने खीरा के खेत की रखवाली करने गई थी।प्रति दिन की तरह उसका  पिता राम गनेश बाजार में खीरा बेचने गया था।

शाम करीब 7 बजे जब वह बाजार से वापस आया तो,पुत्री को घर लाने के लिए खेत गया। उसे खेत में न पाकर वह तलाश करना शुरू किया। तभी पड़ोस के गौतम कनौजिया के उड़द के खेत में उसका शव पड़ा मिला।

पीड़ित पिता ने पुत्री के साथ गलत काम कर हत्या करने का आरोप लगा कर असंद्रा पुलिस को शिकायती पत्र देकर  कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।