तीन हत्या आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के फतेहपुर थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि जनपद बाराबंकी के फतेहपुर थाना में 26 सितंबर को रामचंद्र वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा निवासी डडियामउ थाना फतेहपुर के द्वारा एक तहरीर दी गई थी
जिसमें बताया गया था कि अजय कुमार घर से घूमने टहलने के लिए निकला था सुबह अजय का शव रामविलास के खेत में पड़ा हुआ मिला जिसकी अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई हैं । जिस पर थाना प्रभारी संजय मौर्य ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए खुलासे के लिए गंभीरता दिखाते हुए
दिलीप कुमार बेचेलाल संदीप कुमार को धर दबोचा पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक अजय से हमने काफी दिन पहले 20 हजार रुपये उधार लिए थे, जो अभी तक नही दें पाये। इन्हीं रुपयों के लिए मृतक अजय बार-बार तकादा करता था,
रुपये न देने पड़े इसके लिए हमने अपने दोनों साथियों की मदद से अजय को शराब पिलाकर उसके सिर पर यूकेलिप्टिस के मोटे डण्डे से चोट मार कर हत्या कर दी।
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों को थाना प्रभारी ने जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुटे हुए हैं।