विकास कार्यों की खुली पोल, गाँव मे भरा हुआ है जमकर गंदा पानी

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया विकास कार्य की खुली पोल जो पिछले दो माह से हो रही बारिश के चलते पानी की उचित निकासी न होने से भीषड जलभराव जिससे ग्रामीणों को संक्रमण जैसी बीमारी का भय सता रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम पंचायत पिपरी महार गांव का हैं जहाँ वार्ड सँख्या एक व दो में उचित पानी की निकासी न होने से गांव में गंदा पानी बजबजा रहा हैं।

और ग्रामीणों का जीना दुर्लभ हो गया है जो एक भयंकर संक्रमण जैसी बीमारियों का फैलने का भय बना हुआ हैं। वही ग्रामीण इस बारे में शिकायत भी दे चुके हैं प्रशासन की तरफ से लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

जिससे ग्रामीण परेशान साथ ही गांव की नालियों की उचित व्यवस्था व सफाई नहीं होने से गांव की मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा है। गंदा पानी जमा होने से यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

कई घरों के लोगों को तो गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है। जो सफाई नहीं होने से नालियां बंद हो चुकी हैं और गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। अतुल कुमार व ग्रामीणों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलना भी मुश्किल हो गया है।

इसके कारण दूर तक बदबू आती रही है जिससे आस पास के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है व संक्रमण जैसी बीमारी जोरो से फैलने की दावत दे रही हैं।।