जिम्मेदारों की लापरवाही से हैंडपंप के पानी की निकासी न होने से विद्यालयों के बच्चों को हो रही है परेशानियां

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
विद्यालय परिसर में लगे सरकारी हैंडपंप के पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण प्लेटफार्म सहित आसपास गंदा पानी भरा रहता।

जिससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। हैंडपंप से पानी पीते समय छात्रों के ड्रेस व जूते खराब हो रहे।

सिरौलीगौसपुर परिषदीय विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी मौजूद है।इसी परिसर में एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है। जिसके गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

गंदा पानी हैंडपंप के प्लेटफार्म सहित परिसर में इधर-उधर फैला रहता है ।जिससे छात्र छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

सरकार द्वारा ऐसे सभी सरकारी हैंडपंपों में सोकपिट बनाए जाने के का निर्देश दिया गया फिर भी विद्यालय के इस हैंडपंप में ना तो सोकपिट बनाया गया है न ही गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नाली ही बनी है।

इस सम्बंध में  कमपोजिट विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला ने बताया की इस समस्या के निदान के लिए ग्राम प्रधान से कई बार मांग की गई है। किंतु उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया इस समस्या के निराकरण के लिए खंड विकास अधिकारी को अवगत करा कर सोकपिट बनवाने की मांग की जाएगी।