नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
करीब एक सप्ताह पूर्व गांव के कुछ युवकों पर एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया।

पीड़ित परिवार डीएम, एसपी, व कोतवाली के चक्कर लगाते लगते परेशान हैं।

परिजनों का कहना है कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम सपरिवार आत्मदाह करने को विवश होंगे

जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की पुलिस चौकी छेदा एक गांव की एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिजनों के अनुसार गांव के ही संतोष पुत्र इंदर राजू पुत्र दनकू पप्पू पुत्र नान वह मुकेश पुत्र छन्नू आदि 23 सितंबर को गांव से बहला फुसलाकर भगा ले गए थे

तब से एक सप्ताह बीत जाने तक परिजन लगातार पुलिस चौकी,थाना कोतवाली,पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से अपहृत बेटी की तलाश के लिए

गुहार लगा चुके हैं किंतु अब तक पीड़ित परिवार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।

वही परिजन अपहृत बेटी के प्रति अनहोनी की आशंका से परेशान है।

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कल जानकारी मिली थी मामले में मुकद्दमा दर्ज कर जांच की जा रही है।।