भ्रस्टाचार की हुई इंतिहां सीमेंटेड नालियां बनते ही टूटना हुई शुरू

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
विभागीय अधिकारियों की कमाऊ खाऊ नीति के चलते मानक विहीन घटिया सामग्री का प्रयोग होने से बनते ही सीमेंटेड नालियां  टूटना शुरू हो गई ।

बताते चलें कि जहां एक ओर सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही कस्बा बदोसराय के रोड की दोनों पटरियों पर इस समय सीमेंट की नालियों का निर्माण जल निकासी के उद्देश्य किया जा रहा है।

जिसमें मानक विहीन घटिया सामग्री में मौरंग के स्थान पर डस्ट का घटिया सीमेंट के प्रयोग किए जाने के चलते नाली बनते ही टूटना शुरू हो गई

बदोसराय की मुख्य बाजार से हजरत पुर जाने वाले मार्ग पर तथा जय हिन्द स्कूल के समीप स्थित इमली के पेड़ के नीचे की नाली  टूट कर बिखर गई है

इसी तरह से कई स्थानों पर नालिया जगह-जगह से बनते ही टूटना शुरू हो गई ।

जिधर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है।