अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सिरौली गौसपुर के विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय किंतूर(1-8) में वृद्ध दिवस मनाया गया एवं छात्रो को शपथ दिलाई गई।
जिसमे बुजुर्गो का जीवन सुखमय हो
बुजुर्गो को सुरक्षित, स्वथ्य, व्यस्त, तन्यक, स्वतंत्र एवं प्रसन्न रहने में मदद देने के लिए
मैं प्रतिज्ञा करता हूं।
बुजुर्गो से आदर एवं प्रेम से व्यवहार करूंगा। उन्हें उपेक्षा एवं दुर्व्यवहार से बचाऊंगा। उनके साथ हमेशा समय बिताऊंगा जिससे वे अकेले और परिवार से अलग न महसूस करे उस समय उनकी देखभाल करूंगा ।
जब वह स्वयं अपनी देखभाल करने में असमर्थ होंगे उनको स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर होने में मदद करूंगा। तन और मन से स्वस्थ्य रहने में मदद करूंगा।
सक्रिय और व्यस्त रहने में सहायता प्रदान करूंगा। उनको अपने जीवन का उद्देश्य विकसित करने में मदद करूंगा।
मन, वचन और कर्म से अपने बड़ों, माता – पिता,दादा- दादी, नाना- नानी के प्रति सदैव कृतज्ञ रहूंगा।इस अवसर पर अध्यापक उदय प्रताप,
सौरभ दीक्षित, उमाशंकर, विवेक कुमार सिंह, आरती देवी,अनीता कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।