डीबीटी के खिलाफ शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र के कार्यालय सहायक को सौंपा ज्ञापन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
बेसिक शिक्षा विभाग मे डीबीटी पोर्टल पर बच्चों के ड्रेस, जूता, मोजा, बैग आदि का पैसा बच्चों के खातों में भेजने के लिए फीडिंग का काम शिक्षकों को सौंप दिया गया है ।

प्रांतीय नेत्रत्व के आदेश पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र किशोर पांडे की अगुवाई में महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश को ज्ञापन ब्लॉक संसाधन केंद्र के कार्यालय सहायक श्री प्रकाश पांडे को सौपते हुए मांग करी है

कि शिक्षकों को तकनीकी ज्ञान नहीं है तो वहीं विभाग द्वारा कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया। विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई का भय दिखा कर के जबरन काम कराया जा रहा है जो कि न्याय उचित नहीं है।

यह कार्य लिपिकों का है उनके द्वारा कराया जाना उचित है इस पर आने वाले खर्च को भी विभाग द्वारा नहीं दिया जाता है जो कि अपने निजी खर्च से कराया जाता है जिस पर विभाग का कोई भी अधिकार नहीं है।

फीडिंग का कार्य ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नियुक्त कर्मचारियों से कराए जाने की मांग करते हुए शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करने की बात कही गई।

हैदर गढ़ में ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र किशोर पांडेय, महामंत्री मोहम्मद इस्माइल्, व्रीजेंद्र प्रताप सिंह, अजीत श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा,

आशीष कुमार, अश्विनी पांडे, अनिल सिंह, अभिषेक तिवारी, मुबिन अहमद मौजूद रहे।