चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर की हजारों की चोरी

न्यूज 22इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
अज्ञात चोर थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धर्मकांटा के पास किराये पर रह रहे बाबा गुरुकुल के बस

ड्राइवर रामचरित के घर को निशाना बनाते हुए घर के पीछे बाग की तरफ से नकब लगाकर करीब छः हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए हैं।

पीड़ित ने पीआरवी 112 व कोतवाली बदोसरांय पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

बताते चलें कि कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मे धर्मकांटा के पास किराये के कमरे मे परिवार सहित रह रहे बाबा गुरुकुल के बस के ड्राइवर रामचरित के घर बीती रात

अज्ञात चोर बाग की तरफ से कमरे में सेंध लगाकर पर्स में रखी 5 हजार रुपए नकदी तथा एक छोटी पेटी कपड़े डीएल एटीएम आदि चोरी कर ले गए।

जिसमे डीएल  एटीएम कपडे बाग में डाल दिया था। कोतवाली बदोसरांय प्रभारी ने बताया है कि मामले की सूचना मिली है जांच की जा रही है।