बापू के सतमार्ग पर चलने की है जरूरत-रविंद्र मोहन

गांधी जयंती पर जगह-जगह आयोजित हुआ कार्यक्रम

स्वच्छता दिलाई गई शपथ , सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिन पूरे देश में स्वच्छता मिशन की शुरुआत करते हुए सभी से जुड़ने और सेवा भाव से काम करने की अपील की गई थी ।

इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत हैदरगढ़ तहसील कोतवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्लॉक पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के भव्य आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

नगर पंचायत कार्यालय पर गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अधिशासी अधिकारी ने अपने सफाई कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया इस अवसर पर कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए और घर क्षेत्र नगर वार्ड को साफ व स्वच्छ बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने सभी नगर वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि यह नगर आपका है इसे साफ सुथरा व सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गांधी – शास्त्री जयंती पर उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।प्रधानाध्यापिका आशा देवी द्वारा रघुपति राघव का गान कराया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा गांधी जी के जीवन के स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाने की अपील बच्चों से की गई और कहा गया कि यदि आप साफ – सफाई रखेंगे तो आप स्वयं साफ होंगे अपने घर एवं आस पास को साफ रखेंगे।

स्वच्छता के द्वारा आप बीमारियों से दूर रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों से स्वच्छता की अपील करते हुए शिक्षकों के साथ परिसर की साफ सफाई कराई गई। जिससे कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन का सपना साकार हो सके।

इस मौके पर नगर पंचायत के अजय मौर्य , राजेंद्र कुमार यादव , अखिलेश मिश्रा , सतगुरु शरण ,  रामकेवल , सोनू , रिजवान सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे विद्यालय में विवेक कुमार गुप्ता रुद्रकांत बाजपेई राम शंकर श्रवण शुक्ला

योगेंद्र मिश्रा साधना मिश्रा हरिश्चंद्र रामदत्त अवस्थी आशा देवी एवं बच्चे मौजूद रहे गुप्ता श्रवण शुक्ला योगेंद्र मिश्रा साधना मिश्रा हरिश्चंद्र रामदत्त अवस्थी आशा देवी एवं बच्चे मौजूद रहे।