डॉ राम बहादुर मिश्रा होंगे धर्मयुग सम्मान से सम्मानित
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ , बाराबंकी
हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचल नरौली निवासी अवधी भाषा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अवधी पत्रिका अवध ज्योति को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने अपने धर्म युग सम्मान देने की घोषणा की है।
अवध ज्योति के संपादक डॉ राम बहादुर मिश्रा को आगामी आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्म युग सम्मान से सम्मानित करेंगे।
डॉ राम बहादुर ने साहित्य के क्षेत्र में विश्व विख्यात साहित्यकार है और इन्होंने अपनी अवधी के माध्यम से नेपाल , भूटान , श्रीलंका , थाईलैंड , इंडोनेशिया , मॉरीशस , कंबोडिया , वियतनाम , सिंगापुर सहित कई देशों में अवधी भाषा की अलख जगाई है ।
धर्म युग से सम्मान से सम्मानित होने पर क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विकास पांडे , भाजपा नेता आलोक तिवारी ,
भाजपा नेता विभोर गुप्ता एवं पत्रकार बंधुओं ने सम्मान के लिए बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया है। अवधी भाषा को विदेशों में ख्याति प्राप्त हो रही है
तो वहीं ऐसे साहित्य और साहित्यकारों को सम्मानित करने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।