हर दौर के ज़ालिम के लिए उसकी नाबूदी का ऐलान है कर्बला  – मौलाना सैयद मोहम्मद मेंहदी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सरवर अली
देवां बाराबंकी
ज़ालिम चाहे जितना  ज़ुल्म कर ले, उसका ज़ुल्म और उसकी हुक़ूमत एक न एक दिन खत्म हो जाती है। यह बात चेहल्लुम शहीदाने कर्बला के सिलसिले में  मित्तई स्थित मरहूम इंतजार हुसैन के इमामबाड़ा सरकार ए हुसैनी में सालाना मजलिस को संबोधित करते हुए  मौलाना सैयद मोहम्मद मेंहदी ने कही।

मौलाना मेंहदी ने यह भी कहा कि कर्बला हर दौर के जालिम को उसकी नाबूदी का ऐलान है और हर दौर के मजलूम के लिए एक उम्मीद है ।

मजलूम हमेशा कामयाब और फातेह होता है इसलिये कि ज़ालिम के साथ खुदा नही होता और मजलूम के साथ ख़ुदा रहता है।

मौलाना मेंहदी ने आगे कहा कि आज इमाम हुसैन की कुर्बानी हर दौर के जालिम के लिए एक सबक है कि यजीद अपने तख्त व ताज के साथ खत्म हो गया और हुसैन 1400 साल बाद भी सब कुछ लुटा के जिंदा है।आखिर  में करबला वालों के मसायब  पेश किए  जिसे सुनकर  सभी रोने लगे ।

मजलिस से पहले ज़रगाम, दानिश लखनवी व हसन हैदर मित्तई ने अपना कलाम पेश किया। मजलिस का आगाज़ तिलावत ए कलाम ए इलाही से हुआ।

बादे मजलिस जैदपुर से आये मातमी दस्ते ने नौहाख्वानी व सीनाजनी की।बानिये मजलिस ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।