गांधी जयंती हर्सोल्लास के साथ मनाई गई पूर्व माध्यमिक विद्यालय राम सनेही घाट में
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेही घाट बाराबंकी
गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय राम सनेही घाट बाराबंकी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर
माल्यार्पण कर विद्यालय के शिक्षक डॉ नरेन्द्र प्रकाश मिश्र ने बच्चों को गाँधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के कृतित्व एवम व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवम इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में
जन जागरण हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया डॉ मिश्र ने गांधी दर्शन एवम शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार पर विस्तार से चर्चा की एवम बच्चों को उनके जीवन मे किये गये कार्यो से प्रेरणा लेने की बात की। हरि शंकर वर्मा ने
बताया कि सत्य अहिंसाके बल पर गांधी जी समाज के भेदभाव ऊँच नीच छुआछुत को दूर करने का कार्य किया एवम समाज मे शिक्षा की जागरूकता पैदा की इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम किये।
जिसमे सुलेख प्रतियोगिता में अंशी सोनी, प्रियतमा, इशान्तं साहू ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशु, राजवंती, पलक को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला।
वाद विवाद प्रतियोगिता में इफ्तिखार, रितेश लवकुश को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर दुर्गेश जायसवाल ,संध्या सिंह मधुबाला , आभा ,प्रमोद यादव ,मीरा सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स अ डॉ नरेन्द्र प्रकाश मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।