एक्सप्रेस वे पर हादसा दो की हुई मौत,पिकप के उड़े परखच्चे
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
रविवार भोर में हाइवे पर पिकप से जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही पिकप के परखच्चे उड़ गए ।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 3 बजे मुन्ना अपने लड़के राजा बाबू के साथ अपनी पिकअप से लखनऊ जा रहे थे।
, दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से एक्सप्रेसबे पर टैंकर से भीड़ गई, जिससे मुन्ना और उनके लड़के राजा बाबू की मौके पर ही मौत हो गई।
मुन्ना की उम्र (55) और राजा बाबू की उम्र(32) है, ये रहने वाले गांव साथिन,पोस्ट रानीगंज, थाना बाजार शुकुल, जिला अमेठी के रहने वाले है।
इनका एक्सीडेंट एक्सप्रेसबे हैदरगढ़ के पास हुआ है। मौके पर पहुंची हैदरगढ़ कोतवाली के पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी भेज दिया।