उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लोगों को स्वच्छता के लिए दिलाई शपथ
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-संदीप तिवारी
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के नगर पालिका परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के खेल, युवाकल्याण एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I
स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नगरपालिका टाउन हाल मार्केट में प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए दुकानदारों से अपील किया I
इसके साथ ही सडकों पर पड़े प्लास्टिक को मंत्री उपेंद्र तिवारी ने स्वंय उठाकर कचरे में रखते हुए लोगो को स्वच्छता का सन्देश दिया I
वहीं स्वच्छ्ता को लेकर सफाई कर्मियों व सरकारी विभागों के कर्मचारियों को स्वच्छ्ता के प्रति शपथ भी दिलाईI
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुवे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा की जब से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सरकार आई है।
तभी से स्वच्छ भारत अभियान एक जनांदोलन के रूप में चलाया जा रहा है, इस अभियान को पूरी दुनिया ने भी सराहा है I
इस बार भी ये अभियान 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का अभियान चलाया जा रहा
इसी को सार्थक करने के लिए बाराबंकी में यह कार्यक्रम चलाया गया है I