पीड़िता ने अवैध कब्जा हटाये जाने के लिए लगाई गुहार 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र  के एक  गाँव की महिला ने  ग्रामवासी  द्वारा पुस्तैनी जमीन पर रखे छप्पर व दीवाल को तोड़कर अवैध कब्जा करने व घर का ताला तोड़कर अनाज व बर्तन चोरी कर उठा ले जाने की  कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर  न्याय की मांग किया है।

मामला गोसूपुर मजरे मुडियाडीह का है यहां की पीड़िता प्रेम कुमारी ने शिकायती पत्र में लिखा है कि वह अपने माता पिता की अकेली सन्तान होने के कारण अपनी पुस्तैनी चल अचल संपत्ति की वारिस है  जो अपने मायके में व अपनी ससुराल दोनों जगह रहती है ।

विगत एक सप्ताह पूर्व वह अपने मायके वाले घर से अपनी ससुराल बलई पुरवा मजरे अकबरपुर थाना दरियाबाद अपनी बहू को देखने गयी थी तथा मायके वाले घर मे ताला बंद था ।

इसी मौके का नाजायज फायदा उठाते हुए ग्रामवासी व पड़ोसी सुंदरलाल ने दरवाजे पर रखा छप्पर तोड़ कर  उसमें बनी दीवाल को खोद कर नष्ट कर दिया

तथा अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से उस मे खूटा गाड़ कर व नांद रखकर जानवर बांध  लिया है ।

उक्त शिकायत करते हुए विपक्षियों के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कर  कार्यवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटवाए जाने व न्याय दिलवाए जाने की मांग किया है।