पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही की अवैध वसूली बनी क्षेत्र में चर्चा का विषय
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
सिद्धौर बाराबंकी
असंद्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धौर पुलिस चौकी पर तैनात एक चर्चित सिपाही ने बीती शाम क्षेत्र के एक व्यक्ति को सिद्धौर पुलिस चौकी पर ले जाकर
मार्फिन में जेल भेजने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर पुलिस चौकी पर तैनात राजेश यादव सिपाही सिद्धौर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय वर्मा की सह पर खुलेआम क्षेत्र के लोगों को उठा कर जेल भेजने का झांसा देकर
अक्सर मोटी रकम वसूलने का मामला लोगों में चर्चित है।इसी के चलते शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे साल्हाभारी निवासी राजेश कुमार वर्मा जो गांव में क्लीनिक चलाता है।
सिद्धौर कस्बे में दवा खरीदने आया था और उसने नींद की कुछ प्रतिबंधित दवाएं भी खरीदी थी। इसी के चलते सिद्धौर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही राजेश यादव अपने साथी के साथ पहुंचा
और राजेश वर्मा को अपने साथ सिद्धौर पुलिस चौकी पर ले गए और उसकी बाइक और बैग की तलाशी लेकर बोला मार्फीन का काम करते हो तुम्हें जेल भेज देंगे। राजेश वर्मा काफी गिड गिडाता रहा।
लेकिन उक्त सिपाही ने एक न सुनी।कुछ देर बाद असंद्रा थाने भेज दिया। उसके बाद साथ के सिपाही पीड़ित राजेश वर्मा के परिजनों से कहा यदि छुड़वाना है तो मोटी रकम की व्यवस्था करनी होगी नहीं तो एनडीपीएस में जेल भेज दिया जाएगा।
घबराए परिजनों ने 11 बजे रात में जब हजारों की रकम सिपाही को सौंपी तो असन्द्रा थाने से क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर को छोड़ दिया गया। जो आज पूरा दिन सिद्धौर कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सिद्धौर चौकी इंचार्ज संजय वर्मा का कहना है कस्बे से ही एक व्यक्ति को राजेश सिपाही द्वारा चौकी पर लाने के बाद थाने भेज देने का मामला जानकारी में आया था
उसके पास कुछ बरामद नहीं हुआ था इसलिए छोड़ दिया गया और मोटी रकम वसूलने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।