वैनिटी वैन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिवारी जनों ने जताई हत्या की आशंका

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
लखनऊ से 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव आने पर कोहराम मच गया। मृतक के पारिवारिकजन व ग्रामीणों ने शंका जताते हुए थाना रामनगर में सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के ग्राम भैरमपुर निवासी अमित कुमार दीक्षित पुत्र राजेंद्र कुमार दीक्षित करीब 3 वर्षों से विकास नगर लखनऊ स्थित दी लखनऊ इंटरप्राइजेज में बतौर वैन चालक के साथ सहायक पद पर काम करता था

जिसका शव शुक्रवार को ग्राम भैरमपुर में फिल्म प्रोडक्शन द्वारा भिजवाया गया।

शव के साथ आए 3 लोगो ने बताया कि कंजूस मक्खीचूस की शूटिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों मेंअमित की मृत्यु हो गई साथ में आए काम करने वाले लालू पुत्र प्रताप नारायण रामबाबू पुत्र दिनेश कुमार

निवासी मुरली कुटी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर व धर्मेंद्र पुत्र रामदेव निवासी गोंडा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी शव को लेकर पहुंचे थे

मृतक के पिता राजेंद्र कुमार दीक्षित ने थाना रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में पुत्र की मृत्यु होने की लिखित सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए देर रात जिला चिकित्सालय भेजा गया और पुलिस जांच पड़ताल में लगी

वही घटना लखनऊ की होने के कारण रामनगर पुलिस प्रशासन कशमकश में पड़ गई परिजनों व गांव वालों के काफी  जोर दबाव के बाद रामनगर पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर आगे की कार्यवाही की।