गायत्री शक्तिपीठ पर बैठक का आयोजन कर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
गायत्री परिवार ट्रस्ट रामसनेहीघाट की आवश्यक बैठक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ शिवाकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई

जिसमें शारदीय नवरात्र के अवसर पर 24-24 हजार गायत्री मंत्र के अनुष्ठान एवं शक्तिपीठ में बन रहे गायत्री मंदिर में मूर्ति की स्थापना बसंत पंचमी तक कर लिए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया था कि शारदीय नवरात्र में नौ दिवसीय साधना के क्रम में शक्तिपीठ से जुड़े परिजनों व उनके परिवारी जनों द्वारा 24-24 हजार गायत्री मंत्र का जप अनुष्ठान 24 लोगों द्वारा किया जाएगा।

इसी के क्रम में बैठक में यह भी तय किया गया कि “आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार” कार्यक्रम के तहत शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे  कार्यक्रम को

आगे बढ़ाते हुए 25 ग्राम पंचायतों में 31 दिसंबर तक घर घर गंगाजल एवं देव स्थापना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में कहा गया के सप्त आंदोलन के तहत नारी जागरण हेतु आगामी 10 अक्टूबर को निर्माणाधीन शक्तिपीठ स्थल पर नारी अबला नहीं सबला है तथा कुटुंब प्रबोधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा

जिसमें नारी सशक्तिकरण को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान यह भी प्रस्ताव किया गया कि जिन ट्रस्टियों द्वारा अब तक नौ दिवसीय संजीवनी साधना सत्र नहीं किया गया है

उनको आने वाली चैत्र नवरात्र तक करने का समय दिया जाए यदि इस बीच कोई ट्रस्टी इस शिविर को पूरा नहीं करता तो उसे ट्रस्ट मंडल से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

गोष्ठी में वरिष्ठ परिजन रामकिशन, राकेश कुमार सिंह मुन्ना,रामबाबू मिश्र, प्रमोद सिंह, अशोक सराफ, रानावीर सिंह, विकास मिश्र, ज्ञानेंद्र पाल, जयंत त्रिपाठी भी मौजूद रहे।