जिम्मेदारों की लापरवाही सड़क पर फैल रहा है गंदा पानी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादुल्लापुर गांव को जाने वाले रास्ते पर
नाली का निर्माण न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादुल्लापुर गांव में गांव को जाने वाली सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
जिसके चलते ग्रामीणों को इसी गंदे पानी से होकर गुजारना पड़ता है। गंदा पानी भरा होने के कारण
संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।