रामलीला में दर्शकों को गीता फिलिंग प्रबंधक ने वितरित किए मास्क

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-राकेश पाठक

हैदरगढ़ बाराबंकी
दर्शकों की आस्था का प्रतीक 15 दिवसीय रामलीला का मंचन काफी उत्साह के साथ कोरोना के नियमों का पालन करते हुए हनुमान जन्म के साथ शुरू हो गया है।

रामलीला शुरू होने से पूर्व मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी युवा सदस्यों तथा दर्शकों सहित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा,

आरती व पूजन हुआ इसके उपरांत राम लीला कोठी में प्रथम दिन हनुमान जन्म रावण जन्म पृथ्वी शौक का मंचन हुआ।

इस मौके पर दर्शकों वा मेला में मंचन करने वाले कलाकारों को गीता फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक मुरली अग्रवाल ने करोना

जैसी महामारी वायरस से बचने के लिए फेवरेट राई मास्क डिटॉल का वितरण कराया तथा दर्शकों से कोरोना के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।