सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी पर सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल गुप्ता
नवाबगंज बाराबंकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज सपा के नेताओं ने किया प्रदर्शन।

तिकुनिया,लखीमपुर में भाजपा सरकार के मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र की गाड़ी से कई किसानों की मृत्यु हो गई थी इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखीमपुर जाना था,

लेकिन लखनऊ में ही पुलिस द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके विरोध में जिले के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने बाराबंकी के छाया चौराहे पर

अपने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा कर उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई।

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व कैबनेट मंत्री गोप ने कहा कि अखिलेश यादव को अगर तत्काल रिहा न किया गया तो समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजाने को तैयार है हम समाजवादी संघर्ष से पीछे नहीं हटते हैं। दमनकारी और हत्यारी सरकार को उखाड़ फेंक देने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद,पूर्व मंत्री राकेश वर्मा,सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

वहीँ नवाबगंज तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जगह जगह जगह पुलिस ने फ्लैग मार्च किया ।