छेड़छाड़ करने वाले दबंग की पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
भतीजी से छेड़छाड़ करने वाले दबंग मनचले के घर शिकायत करने गये व्यक्ति की दबंगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
जिससे आहत पीड़ित ने जनपद के असंद्रा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला जिले के असंद्रा थाना अंतर्गत के एक गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती रविवार शाम करीब पांच बजे अपना खेत देखने गई थी।
आरोप है की तभी वही पहले से ही घात लगाए बैठे।थाना क्षेत्र के असंद्रा निवासी राहुल दुबे खेत गयी।
लड़की को पकड़कर बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। लड़की के शोर मचाने पर युवक भाग खड़ा हुआ।
इसके बाद लड़की ने घर जाकर आप बीती बताई। पीड़िता का चाचा इस बात की शिकायत करने राहुल के घर गया।
तो आक्रोशित राहुल, और ओमप्रकाश उर्फ पप्पू दोनों ने मिलकर उसकी लात घुसों डंडों से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित हाल युवती के चाचा ने असंद्रा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत मिली है मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।