चार शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार शातिर चोरों को गिरफ्तार,कर उनके कब्जे से चोरी के जेवरात, 43 ग्राम स्मैक, दो तमंचा, एक चाकू, चोरी करने के उपकरण व 6690 रुपये नगद बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
ज्ञात हो कि थाना बड्डूपुर पुलिस टीम ने बाबाकुटी शारदा नहर पुल से रीवां सीवां पुल की तरफ जाने वाले खड़न्जा मार्ग के पास चोरी की योजना बनाते शातिर अभियुक्त आजाद गिरि पुत्र प्रेमचन्द्र,
दीपक पुत्र बेचेलाल रावत निवासीगण ग्राम गौरभारी थाना बड्डूपुर, मो0 अफजाल पुत्र मो0 जुबैर व राजेन्द्र पुत्र भगवानदीन निवासी लवलाई,
काशीराम कालोनी थाना चिनहट जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के जेवरात, 6690 रुपये नगद, दो तमंचा मय कारतूस, एक चाकू, 43 ग्राम स्मैक,
चोरी करने के उपकरण, दो मोबाइल व मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है
पूछताछ में अभियुक्तों ने कई चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया है।।