कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को दरियाबाद कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी दुर्गा पूजा कमेटी को निर्देश दिया गया है पूजा स्थल में किसी भी तरह का मेला नहीं लगेगा।
लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा करें। कोविड-19 को देखते हुए सभी को मास्क लगाकर पूजा स्थल पहुंचने का निर्देश दिया।
शांति बनाकर सभी लोग दुर्गा पूजा मनाएं। फेसबुक व व्हाट्सएप में किसी भी तरह का कोई कमेंट नहीं करें। मौके पर प्रधान संतसरन,
नवीन तिवारी, संतोष यादव, लालबहादुर ,नरेंद्र ,बलराम संतोष वर्मा, अखिलेश वर्मा ,विजय बहादुर सभी पंचायत के चौकीदार मौजूद थे।