पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
आगामी त्यौहार को लेकर सोमवार को कोतवाली बदोसरांय में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव  की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में लोगों से आने वाले सभी प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।

उपनिरीक्षक ने कहा कि आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरा रखें।

यदि किसी के द्वारा किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

ग्रामीणों को इस बार राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस व महामारी को देखते हुए सभी गांव वालों को समझाया कि आने वाले त्योहारों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना करें कोरोनावायरस के नियमों का पालन करें और माक्स का भी प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि त्यौहार वर्ष में एक बार आते हैं। इसे शांति से मनाने के बजाय कुछ लोग अरजकता फैलाने का काम करते हैं।

पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि किसी को कोई समस्या होती है तो वे पुलिस को सूचित करें।इस मौके पर मान सिंह,

नरेंद्र कुमार, आशीष कुमार,अमन पंडित, चौधरी करण सिंह, शिवम तिवारी ,मुन्ना, राजेंद्र यादव, कुसुमेश यादव, विनोद कुमार, राहुल यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।