उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव दीक्षित ने की छापेमारी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजीव दीक्षित ने कस्बा बदोसरांय के बगल रसूलपुर मे तैफी अल्ट्रा डाइग्नोस्टिक सेन्टर
शिवम पाॅली क्लीनिक तथा केयर पाॅली क्लीनिक में छापा मारकर अभिलेखों का परीक्षण किया एंव दिये आवाश्यक दिशा निर्देश।
बताते चलें कि सोमवार की अपराह्न् उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजीव दीक्षित
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कस्बा बदोसरांय के निकट तैफी अल्ट्रा डाइग्नोशिक सेन्टर
शिवम पाॅली क्लीनिक एंव केयर पाॅली क्लीनिकों पर छापा मारकर कर रजिस्ट्रेशन व अन्य कागज़ातों का परीक्षण किया।
एंव समस्त को केन्द्रों मे रखरखाव अभिलेखों के दुरुस्त रखने आदि विषयक आवाश्यक निर्देश दिए हैं।