पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद निकाला गया बैंक से पैसा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ठेलिया पर लादकर बैंक लाए गए बीमार खाताधारक को बैंक प्रबंधक द्वारा पैसा ना दिए जाने से नाराज खाताधारक के भाई ने बुलाई पुलिस।
पीआरवी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खाताधारक मिल सका पैसा।मामला आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा बदोसरांय का है।
बीमार खाता धारक सूरजलाल पुत्र महादेव निवासी कन्धईपुर का खाता आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में है।
सूरजलाल इन दिनों काफी बीमार है उसके उपचार के लिए उसके खाते मे जमा 15 807 रुपया काफी दिनों से लेन देन न होने के कारण खाता बंद था।
उसका भाई तीन दिनों से लगातार ढेलिया पर लाद कर बैंक ला रहा था।उसकी बैंक कर्मी सुनवाई नहीं कर रहे थे।खाता धारक की हालत नाज़ुक देख भाई को किसी ने पीआरबी 112 पर फोन करने की सलाह दी।
रामकुमार ने 112 को फोन किया मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बैंक प्रबंधन द्वारा खाता धारक सूरजलाल का पैसा निकाला गया।