ब्लाक प्रमुख ने राज्यपाल को सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
लखीमपुर में हुई किसानों की मौत एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा।

गेस्ट हाउस सिरौलीगौसपुर में एकत्रित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अगुवाई में पदयात्रा कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय सिरौलीगौसपुर पर पहुंचे।

तहसील गेट पर मौजूद उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा को सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंप दिया।

दिए गए मांग पत्र में सपा नेताओं ने प्रत्येक मृतक किसान के परिजन को दो दो करोड़ रुपए मुआवजा देने तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त किए जाने के साथ ही दोषी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे व उनके साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव मोहम्मद इसराइल अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार यादव रवि वर्मा जिला सचिव अमरेंद्र सिंह असीम श्रीवास्तव सुभेन्द्र वर्मा

अंकुर वर्मा तालिब अंसारी बाल गोविंद वर्मा मदन वर्मा नन्हा रावत पवन वर्मा मोहम्मद हंजला नरेंद्र वर्मा जगजीवन वर्मा केतार वर्मा सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।