मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
मंगलवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य सिद्धौर केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एएनएम व अन्य स्टाफ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए और ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम जी वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर पहुंच कर एएनएम जननी सुरक्षा योजना से जुड़े अन्य स्टाफ के साथ बैठक कर नियमित टीकाकरण कराए जाने आयुष्मान कार्ड एसएमआईएस डाटा फीडिंग में भिन्नता न होने के निर्देश दिए।
इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य को भी देखा। कम टीकाकरण होने पर संबंधित कर्मचारी और अधिकारी को हिदायत दी।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंह सी एच सी अधीक्षक डॉ हरप्रीत सिंह डॉ अजय रावत बी पीएम दिवाकर वर्मा विजय कुमार योगेश पांडे फार्मासिस्ट राजदेव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।