योगी सेवक नीरज शर्मा को विधानसभा रामनगर से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की लोगों ने की मांग

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर  बाराबंकी
आगामी विधान सभा रामनगर चुनाव में सत्ता पक्ष बीजेपी से टिकट पाने के लिए लगी होड़ क्षेत्र में अपने अपने चहेतों को टिकट दिलवाने के लिए कर रहे प्रयास विधानसभा रामनगर क्षेत्र से योगी सेवक समाजसेवी नीरज शर्मा को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर

विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य सहित आम जनमानस  ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्री,जिलाध्यक्ष को पत्र भेजकर मांग किया है।

बताते चलें कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र -267 में सामाजिक और धार्मिक कार्यों एवं जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करा कर समाज में समरसता फैलाने जाने का कार्य कर रहे है। रामनगर विधानसभा क्षेत्र में समाज को एक नई दिशा देने वाले योगी सेवक नीरज शर्मा को क्षेत्र की जनता बिना किसी भेदभाव जाति धर्म से हटकर राष्ट्र के सेवक के रूप में देखती है।

समाज को आगे ले जाने का कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कर रहे हैं। इसके अलावा योगी सेवक के द्वारा सामाजिक धार्मिक कार्यों को करने  तथा समाज में लोगों को जागरूक करने का निरंतर कार्य जारी हैं। जिससे पूरी जनता इनके कार्यों से काफी प्रभावित है।

ऐसे कर्मठ योगी सेवक नीरज शर्मा को विधानसभा रामनगर सीट से हजारों की संख्या में भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने की पार्टी से मांग किया है।

दुर्गेश तिवारी, अनिल, सुनील कुमार, अयोध्या प्रसाद रावत, अशोक कुमार तिवारी,रामसागर,उत्तम कुमार विनोद रामतेज कुलदीप कुमार

मुन्नी देवी लव कुश तिवारी सत्येंद्र कुमार प्रेम तिवारी रामतेज गुरु नारायण आदि ने पत्र भेजकर मांग की है।