घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण की उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्री में हेल्थ वैलनेस सेंटर का घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण
जिस के संबंध में समस्त ग्राम वासियों की तरफ से ग्राम गर्री प्रधान प्रतिनिधि मीरा देवी के पति ने उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला को ज्ञापन देकर उक्त निर्माण को रोकने व संबंधित ठेकेदार द्वारा पीली ईट व बालू से निर्माण करा रहा है ।
जब इस विषय में ठेकेदार से कहा गया तो अपनी ऊंची रसूख को बताते हुए निर्माण कार्य जारी रखा जिससे सभी ग्रामवासी आक्रोशित हैं वही ठेकेदार द्वारा रात्रि में कार्य करवाया जा रहा है
ना ही कार्य में गुणवत्ता का सुधार कर रहा है प्रधान द्वारा संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग की वही भवन की जांच कर
उचित कार्यवाही व हेल्थ वैलनेस सेंटर भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अनुसार कार्य करवाने की मांग की।