कच्चा मकान गिरने से टली बड़ी दुर्घटना बाल बाल बचा परिवार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-आनन्द मौर्या
देवां बाराबंकी
स्थानीय ब्लाक के नगर पंचायत देवां के मोहल्ला लालापुर निवासी राजेंद्र मौर्य कच्चे मकान में कई सालो से अपना और अपने परिवार का जीवन व्यतीत कर रहे थे

जिनका बिगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार को रात्रि में मकान गिर कर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिससे गरीब परिवार खुले छत के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हो गया है

वहीं कच्चा मकान गिरने से परिवार के लोग बाल बाल बच गए। पीड़ित महिला ने हमारे संवाददाता आनन्द मौर्या से बातचीत में बताया कि उनके घर में तीन छोटे बच्चे है

और महिला के पति रोजगार के लिए घर से बाहर रहते है तथा पीड़िता ने बताया कि हमने प्रधान मंत्री आवास के लिए आवेदन भी किया था परंतु अभी तक कोई जवाब नगर पंचायत के द्वारा नही आया है।

जो सर छिपाने की जगह कच्चे मकान के रूप में थी मेरे पास वो भी अब घर गिरने की वजह से नही बचा तथा अब रहने के लिए बहुत ही परेशानी उठानी पड़ेगी।