राम जन्म विश्वामित्र आगमन ताड़का वध की लीलाओं का हुआ मंचन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
संतो की रक्षा के लिए भगवान श्रीराम ने ताड़का का वध किया राक्षसों के अत्याचार के कारण अयोध्या में भगवान श्रीराम ने अवतार लिया।
दर्शकों ने भगवान श्री राम की झांकी देख कर मन प्रसन्न हो गए डेढ़ सौ वर्ष पुरानी नगर की प्रख्यात 15 दिवसीय रामलीला में तारक वन में रहने वाली ताड़का नाम की राक्षसी का भगवान श्रीराम ने अंत कर दिया यह कार्य भगवान श्री राम ने साधु संतों की रक्षा के लिए किया ।
रामलीला के मंचन भगवान श्री राम के जन्म की झांकी बहुत ही सुंदर और मनमोहक रही। चारों भाइयों के जन्मोत्सव पर रामलीला कोठी में मंगल गीत की धूम रही अयोध्या जैसा माहौल रहा रामलीला के मंचन में आज विश्वामित्र आगमन ताड़का वध की लीला का मंचन बहुत ही रोचक ढंग से किया गया।
रामलीला में भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न दशरथ वशिष्ठ का किरदार करने वाले कलाकारों ने अपने किरदार का सजीव चित्रण करने का पूरा प्रयास किया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के प्रबंधक पुरुषोत्तम नारायण अग्रवाल व्यवस्थापक राजेश कुमार अग्रवाल राजू गणेश अग्रवाल महेश नारायण अग्रवाल रामू द्विवेदी राम मिश्रा श्याम जी
अग्रवाल नारायण अग्रवाल अनूप अग्रवाल उमेश अग्रवाल उदय अग्रवाल जय नारायण गोपाल अग्रवाल आशीष अग्रवाल सहित भारी संख्या में दर्शक व मेला कमेटी के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।