अमावस्या पर अन्न दान के रुप में दादी मां का हुआ विशाल भंडारा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
स्थानीय तहसील क्षेत्र के लगभग सभी घर घर मे बज रहा है दादी मां का डंका अपने भक्तों की माता रानी कर रही हैं मुरादे पूरी ।

प्रत्येक माह की अमावस्या पर दादी मां का नगर में अलग-अलग स्थानों पर होता है भंडारा । नमो नारायणी सेवा समिति हैदरगढ़ के द्वारा माह के प्रत्येक अमावस्या पर अन्न दान के रुप में भंडारे का आयोजन अनवरत कई वर्षों से होता चला  आ रहा है

राणी सती दादी मां का डंका अब घर-घर में बजने लगा है। उनकी ध्वजा प्रत्येक घर में धीरे धीरे फहराने लगी है । क्षेत्र में आस्था का प्रतीक बनी राणी सती दादी मां के तमाम आयोजन क्षेत्र में अनवरत होते रहते हैं।

इसी क्रम में आज कस्बा हैदरगढ़ के लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे आनंदेश्वर महादेव मंदिर के समीप शुभम गोयल प्रतिष्ठान के सामने दादी मां का भंडारा दूसरे पहर बड़े धूमधाम से आरती पूजन के पश्चात भोग लगाकर शुरू हुआ।

भक्तों द्वारा पूड़ी सब्जी के प्रसाद का वितरण कराया गया ।  अन्न दान के रुप में पूड़ी सब्जी हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद खाकर आनंदित हुए सेवा संस्थान के अध्यक्ष राज कुमार झुनझुनवाला ने भंडारा शुरू होने से पूर्व दादी मां की आरती पूजन किया।

सभी भक्तों को रोली चंदन लगाकर दादी मां के भंडारे में श्रमदान करने का निवेदन किया आज के भंडारे में प्रमुख रूप से राजकुमार झुनझुनवाला टिंकू अवस्थी राजेंद्र कुमार झुनझुनवाला

रविंद्र कुमार अग्रवाल राजू अग्रवाल संजीव गोयल शिव सिंह आशु अग्रवाल शिव कुमार चतुर्वेदी अनामी मिश्रा राम कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । शुभम गोयल ने आए हुए भक्तों का स्वागत किया।