उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ला अनाथ बच्चों को देखकर  हुए भावुक

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
रामनगर मंगलवार को दोपहर तहसील परिसर में दो अनाथ भाई-बहन(बच्चे)पहुंचें जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला से सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए खाता खुलबाने की फरियाद की।

अनाथ बच्चों की फरियाद सुन उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला भावुक हो गए और अनाथ बच्चों को हर संभव मदद का भरोशा दिलाया।

साथ ही तुरंत संबंधित को सहायता के लिए निर्देश दिया। उन्होने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये हर संभव सहयोग करने का ततकाल आश्वासन दिया।

मालुम हो कि तहसील रामनगर मे उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल मंगलवार को लोगो की शिकायतों को सुन रहे थे।उसी समय ग्राम कुतलू पुर परगना भिटौली के निवासी मनीषा उम्र करीब (8)

सनी उम्र करीब (6) संतान मृतक सत्तन अपने करीबी के साथ बैंक मे खाता खोलवाये जाने की फरियाद लेकर आ गये।बताते चले इन नाबालिक बच्चो के पिता की डूबकर मृत्यु हो गयी थी

और माँ इन्हे छोड कर चली गयी।उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ल ने हर संभव मदद करने का उन्हे आश्वासन देकर नायब तहसील दार को प्राथमिकता के तौर पर निराकरण कराने के निर्देश दिये।