सड़क दुर्घटना से दहला बाराबंकी, 15 लोगों की हुई मौत 27 हुए घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-आनंद कुमार मौर्या
देवां बाराबंकी
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गाँव के पास स्थित किसान पथ पर गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
हादसा एक टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर से हुआ है जोकि दिल्ली से बहराइच जा रही थी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोगों की मौत उपचार के दौरान हो गए हादसे में मृतकों की संख्या 15 पहुँच गई वहीँ कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस और ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार में थे, तभी सामने से एक मवेशी के आ जाने से वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों के ही परखच्चे उड़ गए।
बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो चुका है। हादसे के जानकारी होते ही पुलिस भी राहत बचाव कार्य में जुट गई व घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाया गया जिसके बाद मार्ग पर पुनः आवागमन शुरू हो सका।
हालांकि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल व लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व डीएम डॉ आदर्श सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी ली व घायलों के समुचित इलाज के लिए संबंधित को निर्देशित किया तथा जिला अस्पताल में घायलों की स्थिति को जाना।
बाराबंकी पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।
थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बबुरी में किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही वोल्वो बस संख्या-UP 40 T 9786 अनियन्त्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक संख्या UP 78 DT 6363 से टकरा गयी।
बस में लगभग 50 – 55 यात्री सवार थे, जिसमें से 26 यात्री घायल (पुरूष-21, महिला-02, बच्चे-03) हो गये व 15 यात्रियों (पुरूष-09, महिला-02, बच्चे-03) की मृत्यु हो गयी ।
घायलों में 01 पुरूष तथा 01 मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस बल द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को समुचित उपचार हेतु एम्बुलेंस व पीआरवी के माध्यम से जिला अस्पताल बाराबंकी इलाज हेतु ले जाया गया।
जिसमें से 11 घायलों को ट्रामा सेन्टर लखनऊ, 04 घायल जिला अस्पताल बाराबंकी में इलाजरत है एवं 14 लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने परिजनों के साथ जा चुके है। घटना के सम्बन्ध में हेल्पलाइन नम्बर-9454417464 जारी किया गया है।
वहीँ घटना की जानकारी मिलने के बाद बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों की स्थिति जानी। इसके साथ ही मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना अत्यंत दुखद है तथा मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को समुचित इलाज के लिए संबंधित को आवस्यक दिशा निर्देश दिया
पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने जताया शोक।
हादसे के प्रति पीएल पुनिया ने भीषण सड़क दुर्घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बेहद दुखद घटना है। दिल्ली से बहराइच जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई और 15 लोगों की मौत हुई घायल ट्रामा सेंटर में गंभीर रूप से भर्ती हैं।
और एक के बाद एक ऐसी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। इससे पहले भी हुई घटना में 18 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन सरकार सबक नहीं लेती है। यहां पर भी मवेशी के आने से घटना हुई है जिसमें मवेशी की भी मौत हुई है।
रात भर किसान चौकीदार बनकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं लेकिन सरकार व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। मवेशी खेतों में सड़कों में और हाईवे पर आती हैं जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेंगी। और ऐसे में केवल शोक संदेश सरकार की ओर से आ जाएगा।
परिवार का सहारा देने वाला रोजी-रोटी कमाने वाला व्यक्ति को सरकार केवल ₹2 लाख का मुआवजा मुआवजा देकर और अपना पलडा झाड़ लेती है। ऐसे हादसे में गरीब ही मरते हैं जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है
प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआबजे का किया ऐलान।
भीषण सड़क दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायल व्यक्तियों को 50-50 रुपये हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
शिनाख्त किए गये मृतकों के नाम व पता-
1- सलाउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी उद्दीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-37 वर्ष
2- अनीसुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी उद्दीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-45 वर्ष
3- रमन पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम जगतापुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा उम्र-22 वर्ष
4- विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी कोचा कासिमपुर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा उम्र-32 वर्ष
5- दृगपाल पुत्र रामसेवक निवासी नाजिरगंज थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-19 वर्ष
6- अब्दुल रहमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी उम्र-42 वर्ष
7- कदीर पुत्र मो0 इदरीश निवासी ग्राम उपधी थाना जरवल रोड जनपद बहराइच उम्र-49 वर्ष
8- द्वारिका प्रसाद पुत्र तिलक राम निवासी हसनामुलई थाना केसरगंज जनपद बहराइच
9- नूर अली पुत्र बदलू ग्राम रूद्दलपुरवा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा
10- सायबा बेगम पत्नी मेराज अहमद निवासिनी पहाड़ापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र-25 वर्ष
11- जारा पुत्री मेराज अहमद निवासिनी पहाड़ापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र-02 वर्ष
12- अजय कुमार पुत्र भारत निवासी जयसिंहपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-12 वर्ष
13- याशमीन पुत्री इन्वन निवासी नन्दीपुर थाना केसरगंज जनपद बहाराइच उम्र 28 वर्ष
14- राजू पुत्र रामनरेश निवासी जयसिंहपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-15 वर्ष
15- एक अज्ञात मृतक