सड़क हादसे में बच्ची समेत चार लोग हुए घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
स्थानीय थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बच्ची समेत 4 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसा थाना क्षेत्र के मीरापुर चौराहे पर हुआ ।
बताया जाता है कि बेलावं कटरा गांव निवासी लुकमान अपनी माता व अपनी बच्ची मायरा के साथ बाइक से कोठी की ओर जा रहा थे मीरापुर चौराहे पर सड़क पार कर रहें मीरापुर गांव निवासी दोनों आँखों से सूर झिंगरू को ज़ोरदार टक्कर मार दी
जिससे बाइक असंतुलित हो गई और बाइक सवार तीनो लोग सड़क पर आ गिरे इस हादसे में झिंगरू व बाइक सवार तीनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से
तत्काल सीएचसी कोठी भेजवाया गया इस संबंध में थाना अध्यक्ष कोठी मुन्ना कुमार ने बताया मुझे ऐसी कोई सुचना की जानकारी नहीं मिली है।