प्रथम दिन मूर्ति स्थापना के साथ ही मंदिरों में की गई पूजा अर्चना

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की घर घर पूजा अर्चना की गई इस पवित्र अवसर पर लोगों ने जहां व्रत एवं उपवास रखकर माता दुर्गा से आशीर्वाद मांगा वही दर्जनों गांव में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजन अर्चन भी प्रारंभ कर दिया गया है।

तहसील मुख्यालय स्थित सुमेरगंज कसबे में स्थित दुर्गा माता मंदिर में सुबह से ही महिलाओं कन्याओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की तथा वृत रखकर घर एवं परिवार की कुशलता के लिए माता से आशीर्वाद मांगा।

इसी तरह भिटरिया स्थित मां शीतला देवी मंदिर पर भी सुबह से ही भक्तों का आना-जाना जारी है ज्यादातर महिलाओं ने सुबह ही मंदिर पहुंचकर उसकी साफ-सफाई की तथा पूजन अर्चन कर मां से आशीर्वाद मांगा।

इसी कड़ी में क्षेत्र के दर्जनों गांव में आज से ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना का क्रम भी शुरू हो गया है

जो 9 दिन तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच चलेगा तथा विजयादशमी के दिन इन मूर्तियों का विसर्जन कल्याणी नदी के पावन तट पर किया जाएगा।