मथुरा वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रासलीला का होगा मंचन-वर्मा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
नवरात्र के अवसर पर तहसील मुख्यालय स्थित बनीकोडर गांव में बाबा हरदेव के पवित्र स्थल पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर पूजन अर्चन का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।

विजयादशमी तक चलने वाले इस दुर्गा पूजा समारोह में इस बार मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा।

दुर्गा पूजा समिति के सदस्य दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार यहां की दुर्गा पूजा में पंडित सुखदेव जी महाराज रासलीला मंडल वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की लीलाओं का बड़ा ही अच्छा मंचन किया जाएगा।

इस रासलीला मंडल में 14 से भी अधिक कलाकार हैं जो अपनी सशक्त भूमिका से उपस्थित दर्शकों को प्रभावित करेंगे। उन्होंने बताया कि दशहरा के दिन अशोक शर्मा जगराता कंपनी बाराबंकी द्वारा रात्रि में मां का जगराता प्रस्तुत किया जाएगा।

यहां स्थापित मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की गुरुवार की शाम पूजा अर्चना की गई तथा विधिवत स्थापना के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया।

रात्रि में रासलीला कलाकारों द्वारा कृष्ण जन्म का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में आशुतोष वर्मा,जितेंद्र कुमार वर्मा,पिंटू वर्मा, प्रदीप कुमार,सरवन कुमार, मुकेश पाल, शिवकुमार,रामनिवास पाल,नंद किशोर साहू,

कन्हैया निषाद एवं रामानंद वर्मा का सराहनीय योगदान है। इन समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि वह कार्यक्रम में पहुंचकर रासलीला के आयोजन का आनंद लें।