भाजपा विधायक रामनगर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के द्वारा स्थापित सरकारी संस्थानों में हमारी सरकार रंग भरने का काम कर रही। यह बात रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के पैतृक गांव
सिरौलीगौसपुर में बने संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह में कही है। उन्होंने कहा हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास का सपना साकार कर रही है।वही दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान राशन गैस रुपए आदि बांट कर गरीबों की पूरी मदद की है।
इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्य हमारी सरकार चला रही। अब दोबारा किसी महामारी के दौरान देश में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं आने दी जाएगी।
इसके लिए हमारी सरकार ने हर जिले में आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए है। अब आक्सीजन अस्पताल में ही बनेगा जिससे मरीजों को तुरंत लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा इस अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से 1000 लीटर की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।
अब इस क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। क्षेत्र की जनता को इस प्लांट से काफी लाभ मिलेगा। समारोह को ब्लाक प्रमुख सिरौलीगौसपुर रेनू वर्मा कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेंद्र कुमार वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय मुलायम सिंह यादव आदि ने संबोधित किया।
सीएमएस डॉक्टर नीलम गुप्ता के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम मे उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा चिकित्सा अधीक्षक एके श्रीवास्तव नोडल अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित भाजपा जिला मंत्री राम सागर कनौजिया अमित पाण्डेय लवकुश वर्मा मोहम्मद अहमद कुसमेश यादव शैलेन्द्र विश्वकर्मा रमानिवास लोधी विकास मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।