कलश पूजन के साथ शारदीय नवरात्रि का हुआ शुभारंभ सजी माता की झांकियां
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
तहसील रामनगर अंतर्गत बड़े धूमधाम से कलश पूजन के साथ नवरात्रि का शुभारंभ हुआ जगह-जगह पंडालों में माता की मूर्तियो की स्थापना की गई नवरात्रि के दिनों में मां के भक्तों ने भावपूर्ण से मां की
पूजा अर्चना की मठ मंदिरों में घंटे घड़ियाल व शंख ध्वनि की आवाज गूंजने लगी प्रथम दिन कलश पूजन के साथ मां भगवती शैलपुत्री का भक्तों ने पूजन अर्चन कर अपने अपने परिवारी जनों के सुख समृद्धि व विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की बताते चलें आपको हिंदू धर्म में नवरात्रि सबसे बड़ा पर्व है नौ देवियों के लिए 9 दिन भक्तों के द्वारा देवियों की उपासना व्रत पूजन अर्चन किया जाता है
इसमें महिलाएं पुरुष कन्याएं बच्चे 9 दिन व्रत रहकर माता की उपासना करते हैं तथा मठ मंदिर व पंडालों में स्थापित की गई मूर्तियों की पूजा अर्चना करते हैं इसी क्रम में रामनगर अमोली कला महादेवा सीहामऊ बिछलखा रानी बाजार त्रिलोकपुर अमलोरा चुरौलिया रामपुर महा सिंह सिलौटा गणेशपुर बुढवल चदनापुर दल सराय कटियारा देवली चांदा मऊ आदि सैकड़ों गांव में माता की मूर्ति की स्थापना की गई
भव्य साज-सज्जा के साथ नित नए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें भगवती गीता कथा प्रवचन बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी कोरोना काल में छूट मिलने के बाद माता के भक्तों में उत्साह है वही मठ मंदिरों में प्रथम दिन ही
भक्तों की लाइन लगने लगी कहीं शासन प्रशासन के द्वारा सभी आयोजन कर्ताओं से कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए या किसी प्रकार से विवाद उत्पन्न ना करने के लिए कहा गया।