भाजपा विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर में लगा आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत द्वारा किया गया।
बलरामपुर चीनी मिल हैदरगढ़ इकाई द्वारा दान स्वरूप 3 सौ तीस एलपीसी ऑक्सीजन प्लांट लगभग 35 लाख रुपए की लागत से दिया था। जिसका कार्य 2 माह से चल रहा था। गुरुवार को हैदरगढ़ चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक बीके यादव की उपस्थिति में हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है।
उद्घाटन के पश्चात अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने कहा की अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से पूरे क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा।
क्योंकि कोविड-19 ऑक्सीजन न मिलने से क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी। अब इसके लगने से ऑक्सीजन के लिए क्षेत्र के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा।
श्री रावत ने कहा कि मैं चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक डीके यादव का एहसानमंद हूं मेरे कहने से सीएचसी सिद्धौर पर जो ऑक्सीजन का प्लांट लगाया। उसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं।
बैठक को संबोधित करते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक बीके यादव ने कहा कि गन्ना किसानों के साथ-साथ हमारी मील के मुखिया द्वारा सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। इसलिए प्रदेश सरकार के कहने पर हमने कई जगह ऑक्सीजन प्लांट लगवाये।कई विद्यालयों में आरो प्लांट विद्यालयों में बेंच आदि सामग्री मुहैया कराता रहता हूं।
श्री यादव ने कहा एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी चीनी मिल है। पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा स्थापित की गई थी। बाराबंकी जनपद की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
लेकिन दुर्भाग्य है कि बाराबंकी जनपद की जनता इसका पूरा फायदा नहीं उठा पा रही है। क्योंकि गन्ना उत्पाद किसानों द्वारा बहुत कम किया जाता है। इसका सीधा फायदा सीतापुर रायबरेली उन्नाव के किसान उठाते हैं।सीएचसी अधीक्षक डॉ हरप्रीत सिंह द्वारा विधायक बैजनाथ रावत मुख्य प्रबंधक बी के यादव के सहयोग से लगाया गया।ऑक्सीजन प्लांट के लिए दोनों को धन्यवाद ज्ञापित किया और फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार दोहरे एडिशनल सीएमओ डॉ डीके श्रीवास्तव भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमरीश रावत,सिद्धौर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह
,कोठी मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश रावत वार्ड सभासद दिनेश शर्मा डॉ अजय रावत डॉ यूसुफ खान डॉ अर्चना वर्मा विजय कुमार योगेश पांडे आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।