भाजयुमो मंडल रामनगर ने निकाली क्षेत्र में तिरंगा यात्रा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विधानसभा रामनगर के भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल रामनगर के मंडल अध्यक्ष पुष्कर मिश्रा व युवा भाजपा नेता ललितेश मिश्र  द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

इसे तिरंगा यात्रा को भाजपा मंडल रामनगर के अध्यक्ष कमलेश शुक्ला भाजपा विस्तारक कमल जी ने अमोली कला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सैकड़ों कार्यकर्ताओं की यह तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल से अमोली से रामनगर कस्बे का संपूर्ण भ्रमण कर डाक बंगले पर समाप्त हुई।

समापन पर रामनगर के विधायक शरद अवस्थी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में विपक्षियों द्वारा सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है हमें इन सब से सचेत रहते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना होगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हंस कुमार सिंह गुड्डू समाजसेवी राजेश अवस्थी अमित अवस्थी युवा नेता ललितेश मिस्त्र भाजयुमो रामनगर मण्डल अध्यक्ष पुष्कर मिश्रा,गोविंदा ,युगांत, शिवम,अभय सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता  सम्मिलित रहे।