वर्चस्व को लेकर मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं डॉक्टर
न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों के साथ डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है खिलवाड़।अनपढ़ मरीजों को अस्पताल आने पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस अस्पताल में डॉक्टरों के बीच चल रही वर्चस्व की जंग में मरीजों को पीसना पड़ रहा ।इस अस्पताल में सीएचसी और 100 बेड के अस्पताल बने हुए मरीज 100 बेड का पर्चा लेकर यदि सीएचसी के डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाता है तो उसे भगा दिया जाता है।
इसी प्रकार यदि सीएचसी का पर्चा लेकर मरीज सौ बेड के डॉक्टरों के पास जाता है तो वह उसे भगा देते हैं। अस्पताल में इस व्यवस्था से मरीज हलकान हो रहे हैं।अनपढ़ मरीजों को अस्पताल की इस व्यवस्था का कोई ज्ञान नहीं होता है वह जहां पर्चा बनाता दिखाई पड़ता है वही बनवा लेता है।
उसके बाद पर्चा लेकर दोनों अस्पतालों के बीच उसे घंटो चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके बाद उसे एहसास होता है कि उसने गलत पर्चा बनवाया है। जबकि सरकार द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं की गई इन व्यवस्थाओं का अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मजाक बना रहे हैं।
बुधवार को बदोसराय निवासी गर्भवती महिला दुर्गा गर्भावस्था से सम्बंधित खून आदि आवश्यक जांच कराने अस्पताल आयी थी उसे अस्पताल में चल रही दुर्व व्यवस्था का ज्ञान ना होने के कारण घंटों सीएचसी से 100 बेड और 100 बेड से सीएचसी के चक्कर लगाने के बाद उसे बताया गया की जिस अस्पताल में दिखाना है उसी अस्पताल का पर्चा बनवा कर लाओ तब तुम्हारा इलाज किया जाएगा।
गर्भावस्था से पीड़ित महिला को जब काफी देर बाद किसी अस्पताल के एक कर्मी ने यह ज्ञान दिया तब वह 100 बेड का पर्चा लेकर अपनी जांच करा पाई। सीएचसी व 100 बेड में तैनात डॉक्टर एवं कर्मचारियों के संवेदनहीन रवैया से मरीज काफी परेशान।