जल संरक्षण को लेकर अजय कृष्ण ने लोगों को किया जागरूक

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत दुल्हादेपुर मजरे में
टीम 11 द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण संबंधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को  ग्राम पूरेमुन्नू में ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण को लेकर अजय कृष्ण गुप्त की अध्यक्षता में एक चर्चा हुई।

श्री गुप्त ने लोगों को जल के दुरुपयोग से बचने के लिए निवेदन किया गया तथा जल ही जीवन है व जल के सदुपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया, श्री गुप्त ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि

जल को मुफ्त की चीज न समझकर मूल्यवान समझने और जल संरक्षण हेतु सभी लोग अपने अपने स्तर से प्रयास करें। तालाबों को हमेशा साफ रखने और उन्हें ना पाटने के बारे में लोगों से अपील भी की गई। बैठक में टीम के सदस्य रामप्रसाद उर्फ बालाजी,

रामसागर,राममिलन,हीरालाल,रामशंकर, मेहीलाल,विनोद,कैलाश,जगनू,मोहित,प्रेमनारायण आदि लोग उपस्थित रहे।