कार की टक्कर से साइकिल सवार हुआ घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विकास पाठक
बनीकोडर बाराबंकी
कोतवाली रामसनेहीघाट के चौकी क्षेत्र हथौधा अन्तर्गत कोटवा सड़क पर मुन्ना रेस्टोरेंट्स के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमे एम ब्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवीर प्रसाद पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी चुराई के पुरवा उम्र लगभग 50 वर्ष अपनी साइकिल से ज्वालामुखी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे,
तभी पीछे से अचानक तेज रफ्तार कार जिसका नंबर GJ 27 BL4681 के जोरदार टक्कर मार देने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चौकी हथौधा पुलिस ने पहुंचकर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बनीकोडर भेजा गया।
जहां हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल बाराबंकी रिफर कर दिया गया।