प्रधानाध्यापक व शिक्षा मित्र के मध्य हुआ जमकर विवाद,पुलिस में शिकायत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिद्धौर बाराबंकी।
विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खानापुर में शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक में जमकर विवाद हो गया।दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

प्राथमिक विद्यालय खानापुर में तैनात प्रधानाध्यापक प्रतिमा वर्मा और शिक्षामित्र बीना सिंह के बीच जमकर विवाद हो गया सोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और शिक्षामित्र के परिजन भी।

प्रधानाध्यापक प्रतिमा वर्मा ने इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को देने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत कर आरोप लगाया है कि 6 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया था। जिसमें बीना सिंह अनुपस्थिति मिली।

जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही कर 1 दिन का मानदेय काटने की संस्तुति की थी।इसी के चलते दोनों में विवाद चल रहा था।

शनिवार को इसी बात को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच विवाद हो गया।तभी शिक्षामित्र के पति बालेंद्र सिंह विद्यालय पहुंच गए और उन्होंने प्रधानाध्यापक से जमकर अभद्रता की।

मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जाकिर ने मामले को गांव में ही सुलझाने की बात कहते रहे। लेकिन बात न बनने पर प्रधानाध्यापक प्रतिमा सिंह थाने पहुंच कर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही क्षेत्र के अन्य अध्यापक भी थाने पहुंच गए।वही शिक्षामित्र बीना सिंह ने भी शिकायत कर प्रधानाध्यापक प्रतिमा वर्मा पर आरोप लगाया कि विद्यालय में मध्यान भोजन को लेकर बच्चों की संख्या कम होने के बाद भी ज्यादा दर्ज की जाती है।

जिसका उन्होंने विरोध किया तो प्रधानाध्यापक से विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।

थाना अध्यक्ष कोठी मुन्ना कुमार का कहना है दोनों पक्षों से शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।