मूर्ति स्थापना न होने पर ग्रामीणों में दिखा भारी रोष

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-आनंद कुमार मौर्या
देवां बाराबंकी
शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर ग्रामीणों ने जोर शोर से तैयारी कर मां दुर्गा की प्रतिमा को भी लेकर आये परन्तु प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति न मिलने की  स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।

मामला देवा थाना क्षेत्र के पटना गाँव का है यहां पर मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित होनी थी जिसकी तैयारी में ग्रामीण हफ्तो से लगे थे।

जिसकी व्यवस्था की और नवरात्रि के एक दिन पूर्व प्रतिमा भी टैक्टर ट्राली से ले आये लेकिन उसी ट्राली पर आज भी मां दुर्गा की प्रतिमा रखी हुई है।

कुछ लोगों के विरोध के कारण मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित नही हो सकी है वही पर रहने वाले कुछ लोगो ने पूर्व प्रधान के ऊपर आरोप भी लगाय है की पहले उन्ही की बताई जगह मूर्ति रखी जाती थी

लेकिन अबकी उन्होंने उस जगह पर मूर्ति नहीं रखने दिया है जिसको लेकर आसपास के हिन्दु सामुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है।